खंडवा में BJP ने छाप दिया जन आशीर्वाद यात्रा के बैनर पर कांग्रेस महासचिव का फोटो, FIR की मांग


गणेश कुमार स्वामी   2023-09-10 06:00:28



खंडवा, 10 सितंबर। खंडवा में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के बैनर पर पोस्टर वार छिड़ गया है। यात्रा के स्वागत में लगे बैनर में कांग्रेस नेता कैलाश कुंडल का फोटो छपने से कांग्रेसी नाराज हैं। उन्होंने इसको लेकर पुलिस से शिकायत भी की है। वहीं, कैलाश कुंडल ने आरोप लगाया कि भाजपा जानबूझकर इस तरह की हरकत कर रही है। क्योंकि उनके पास कोई दमदार नेता का चेहरा नहीं है और भाजपा उनकी छवि खराब कर उन्हें पद से हटवाने के लिए इस तरह की हरकत करा रही है। इधर, भाजपा नेता सफाई देते हुए इसे बैनर छापने वाले की गलती बता रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी इन दिनों पूरे प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकल रही है। इसी सिलसिले में इंदौर संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा छह सितंबर से खंडवा में शुरू हुई थी, जिसे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। यात्रा जब बुरहानपुर जिला होकर वापस खंडवा जिले के मांधाता में प्रवेश कर रही थी, तभी कार्यकर्ताओं द्वारा उसके स्वागत में जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाए गए थे।

ऐसे में कुछ बैनरों पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और खंडवा जिले के प्रभारी कैलाश कुंडल का फोटो भी चस्पा कर दिया गया, जिसको लेकर शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय ओझा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के पास अच्छे नेताओं का टोटा हो गया है। इसलिए हमारे नेताओं को प्रभावित करने के लिए वो इस तरह की हरकत कर रहे हैं। ओझा ने कहा कि मानवीय भूल से डालता तो यह एक जगह होता, लेकिन ये जानबूझकर किया गया है। क्योंकि सभी बैनरों पर हमारे नेता कैलाश कुंडल का फोटो लगाया गया है। हमारे कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत धनगांव थाने में की है। हमारी मांग है कि इस मामले में कार्रवाई की जाए।

इधर, कांग्रेस महासचिव और खंडवा प्रभारी कैलाश कुंडल ने भी एक वीडियो जारी कर कहा कि उनकी छवि को खराब करने के लिए भाजपा इस तरह की हरकत कर रही है। क्योंकि वे खंडवा जिले के प्रभारी हैं। इसलिए भाजपा अपने बैनर पोस्टरों में उनका फोटो लगाकर उनकी शिकायत पीसीसी चीफ से करवाना चाहती है। ताकि उन्हें यहां के कार्यभार से हटा दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह खराब मानसिकता है। कैलाश कुंडल ने कहा कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने अपनी गलती कबूल करते हुए कहा कि बैनर पोस्टर बनाने वाले की गलती के कारण हमारे नेता कैलाश पाटीदार की जगह कैलाश कुंडल का फोटो लग गया है। भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि यह एक मानवीय भूल का मामला है। इस मामले में इस तरह की राजनीति करना कांग्रेस को शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुत अच्छे नेता हैं, हमें कांग्रेस के नेताओं की कोई जरूरत नहीं है।