हेरोइन तस्करी में म्यांमार का नागरिक गिरफ्तार, 8.4 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त


गणेश कुमार स्वामी   2024-04-27 07:35:42



मिजोरम में एक मामले में असम राइफल्स ने म्यांमार के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। एक बयान में उन्होंने कहा कि मिजोरम की राजधानी आइजोल से हुई गिरफ्तारी के बाद आरोपी के पास से 8.4 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई है। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई शुक्रवार को की गई है। 

मिजोरम पुलिस के साथ मिलकर असम राइफल्स की संयुक्त टीम ने आइजोल के तुईकुआल उत्तर में छापेमारी की। इस दौरान, म्यांमार के तमू शहर के रहने वाले वनबियाख्निंग के पास से 1.2 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। हेरोइन 110 साबुन के डिब्बों में छिपाई गई थी, जिसकी कीमत 8.4 करोड़ रुपये आंकी गई है।