नशीली गोलियों व कैप्सूल का जखीरा बरामद, सिरसा पुलिस ने बाइक सवार एक युवक को किया काबू


गणेश कुमार स्वामी   2024-04-27 08:50:03



लोकसभा चुनाव के मध्य नजर जिले भर में नशे  के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सिरसा जिले की एंटी नारकोटिक्स, सेल ऐलनाबाद की पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सवार एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से 42600 नशीली गोलियों तथा कैप्सूल का जखीरा बरामद किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया, कि काबू किए गए युवक की पहचान मंगत राम पुत्र तरसेम लाल निवासी बुढाभाणा जिला सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐलनाबाद एंटीनारकोटिक्स, सेल के प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीण कुमार पुलिस टीम के साथ शहर सिरसा के हिसार रोड पर स्थित दिल्ली पुलिया के पास आने जाने वाले वाहनों को चेक कर रहे थे।

इसी दौरान शहर के किसान चौक की तरफ से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति आया और सामने पुलिस पार्टी को देखकर मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर मौके से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया, कि शक की बिनाह पर पुलिस टीम ने उक्त युवक को काबू कर जब नियमानुसार उसकी तलाशी ली तो उसके मोटरसाइकिल पर रखी गत्ते की पेटियों से विभिन्न प्रकार की 42600  नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद हुए। पूछताछ करने पर युवक उक्त गोलियों व कैप्सूल के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि मौके पर औषधि नियंत्रण अधिकारी को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।