अजमेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता - नाबालिग दिव्यांग (नेत्रहीन) बालिका को 12 घंटे में दस्तयाब किया


गणेश कुमार स्वामी   2024-04-25 07:41:48



पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में अजमेर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक नाबालिग दिव्यांग (नेत्रहीन) बालिका को मात्र 12 घंटे में दस्तयाब कर परिजनों के सुपर्द कर दिया।

मामले की जानकारी देते हुए देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया, कि 22 अप्रैल को प्रार्थी दुर्गाशंकर पुत्र प्रेमचन्द निवासी कैथोडी, तहसील अंता, जिला बारां हाल निवासी नेत्रहीन सेवा संघ, माकडवाली रोड, वैशाली नगर, अजमेर ने एक लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमेउन्होंने बताया था कि संस्थान में कक्षा 10 में अध्ययनरत एक बालिका को परीक्षा समाप्त होने के बाद दिनांक 19 अप्रैल को उसके गांव भेजने के लिए सुबह 8 बजे बस में बैठाया था और संस्थान वापस चला गया था । उसके बाद बालिका के पिता का फोन आया कि बालिका अभी तक घर नहीं पंहुची है ना ही उससे संपर्क हो पाया है। बालिका दिव्यांग (नेत्रहीन) है। जिस पर प्रकरण संख्या 144/2024 अपराध अंतर्गत धारा 342, 363, भादस व 84 जे जे एक्ट में दर्ज कर अनुसन्धान प्रारभ किया गया।

देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया, कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दिव्यांग (नेत्रहीन) नाबालिग बालिका की तलाश एवं दस्तयाब करने के लिए डॉ दुर्ग सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर एवं मुख्यालय अजमेर, रूद्र प्रकाश शर्मा वृत्ताधिकारी वृत्त उत्तर के निर्देशन एवं छोटेलाल, पुनि, थानाधिकारी पुलिस थाना सिविल लाइन्स, अजमेर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया जाकर तत्काल कारवाही के निर्देश दिए।

गठित टीम ने घटना स्थल पंहुचकर घटना की जानकारी प्राप्त कि और तकनिकी सहायता व आसूचना संकलन करते हुए भरसक प्रयास एवं लगन से सीसीटीवी कैमरे चेक किए एवं दिव्यांग (नेत्रहीन) बालिका की लोकेशन प्राप्त कर तत्परता से कार्यवाही करते हुए मात्र 12 घंटे के अन्दर बालिका को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

ये रहे टीम में शामिल -

1   छोटेलाल, पुनि, थानाधिकारी, पुलिस थाना, सिविल लाइन्स, अजमेर।

2   विनोद कुमार, सउनि, पुलिस थाना, सिविल लाइन्स, अजमेर।

3   दिगम्बर सिंह, हेड कानि 1884, पुलिस थाना, सिविल लाइन्स, अजमेर।

4   चन्द्रप्रकाश, कानि 2665, पुलिस थाना, सिविल लाइन्स, अजमेर।

5   श्रीमती सुनीता, महिला कानि 2472, पुलिस थाना, सिविल लाइन्स, अजमेर।

विशेष योगदान - टीम द्वारा की गई कार्यवाही में चन्द्रप्रकाश, कानि 2665, पुलिस थाना, सिविल लाइन्स, अजमेर का विशेष योगदान रहा।