दिन में ताला चाबी बनाने के बहाने की रेकी, रात में वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा


गणेश कुमार स्वामी   2024-04-25 04:21:41



जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम (कमिश्नरेट स्पेशल टीम) ने नकबजनी और वाहन चोरी करने वाली गुजराती गैंग का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। ईटीवी भारत की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने शास्त्री नगर थाने में गुजराती गैंग के शातिर आरोपी तेजपाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी से जयपुर शहर में की गई करीब एक दर्जन से ज्यादा नकबजनी और वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। गैंग के सदस्य दिन में ताला-चाबी बनाने के बहाने कॉलोनी में घूम कर रेकी करते थे और फिर वारदातों को अंजाम देते थे।

रिपोर्ट के अनुसार जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी तेजपाल गुजरात का रहने वाला है। आरोपी चोरी के दुपहिया वाहन से गैंग के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि गुजरात से प्राइवेट बस के जरिए जयपुर आया था। गैंग में शामिल राजवीर और नेहपाल के साथ जयपुर शहर के एक होटल में रुका था। दिन के समय ताला चाबी बनाने के बहाने कॉलोनी और रिहायशी इलाकों में पैदल घूम कर मकान की रेकी करते थे। उसके बाद रात के समय करीब तीन-चार बजे गैंग के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देते थे। सुबह करीब दो-तीन बजे के आसपास होटल से निकलकर ई-रिक्शा या ऑटो से चिन्हित की गई कॉलोनी में पहुंचते थे। वहीं से मोटरसाइकिल चोरी करके सूने मकान और चिन्हित इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

रिपोर्ट के अनुसार सीएसटी टीम के पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह के मुताबिक नकबजनी और वाहन चोरी की वारदातों के विरुद्ध आसूचनाओं को डवलप किया गया। सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए गए और मुखबिर से सूचनाए प्राप्त की गई। पुलिस ने अथक प्रयास करते हुए गुजराती गैंग के शातिर नकबजन और वाहन चोर तेजपाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से चोरी के 4400 रुपए भी बरामद किए गए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि उसने गैंग के सदस्य राजवीर और नेहपाल के साथ मिलकर जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र सोडाला, श्यामनगर, महेश नगर और मालवीय नगर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। शास्त्री नगर थाने में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाकर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।