बड़ा खुलासा - अशोक गहलोत ने फ़ोन टैपिंग क्लिप मुझसे वायरल करवाए - लोकेश शर्मा


गणेश कुमार स्वामी   2024-04-25 04:09:33



लोकसभा चुनाव 2024 के बीच राजस्थान की राजनीति में नया बवाल मचा है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने अमर उजाला पर बड़ा खुलासा किया है। लोकेश शर्मा के खुलासे से राजस्थान का सियासी पारा चढ़ गया है। लोकेश ने साल 2020 में राजस्थान सरकार पर आए संकट के समय हुए कई वाकयों पर अंदर की बात बताई है। साथ ही 2020 में जब गहलोत सरकार पर संकट के बादल छाए थे, तब एक ऑडियो टेप वायरल हुआ था, जिसके आधार पर बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों के खरीद-फरोख्त की बात कही गई थी। इस ऑडियो टेप के बारे में लोकेश शर्मा ने बताया, कि यह ऑडियो टेप मुझे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक पेन ड्राइव में दी थी और कहा था कि इसे मीडिया तक पहुंचाओ।

लोकेश शर्मा ने फोन टैपिंग मामले पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि यह ऑडियो क्लिप मुझे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा दी गई थी। गहलोत ने यह ऑडियो क्लिप एक पेन ड्राइव के माध्यम से मुझे दी थी, जिसको मैंने लैपटॉप में ट्रांसफर करके अपने फोन से मीडिया में सर्कुलेट किया था। ओएसडी लोकेश शर्मा ने यह भी बताया, कि मीडिया में सर्कुलेट करने के बाद जब खबर नहीं चली तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेचैन हो गए और मुझे बार-बार फोन करके खबर कहां है, यह पूछ रहे थे।

गहलोत ने किया था व्हाट्सएप कॉल

लोकेश शर्मा के मुताबिक, गहलोत ने मुझे व्हाट्सएप कॉल करके पूछा, कि यह किस तरीके से किया है। उन्होंने मुझसे उस फोन को डिस्ट्रॉय करने के लिए कहा, जिससे मैंने मीडिया ग्रुप में वह ऑडियो क्लिप भेजी थी। मुझे उस लैपटॉप को भी किसी को देने के लिए कहा। पूर्व मुख्यमंत्री को विश्वास नहीं था कि मैंने वह फोन डिस्ट्रॉय कर दिया है। इसलिए मेरे दफ्तर पर एसओजी की रेड करवाई, जब फोन नहीं मिला, तब जाकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शांत हुए।

ओएसडी लोकेश शर्मा ने कहा, कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से अपने बेटे की हार का बदला लेना चाहते थे। इसलिए शेखावत की छवि खराब करने के लिए यह ऑडियो क्लिप वायरल करवाई गई। लोकेश ने आगे बताया, कि आज यह खुलासा मैं इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि मुझे सभी ने अकेला छोड़ दिया है। मेरा पूरा परिवार इन बातों को झेल रहा है और यह वह काम है, जो मैंने किया ही नहीं। जब मैंने कुछ किया नहीं तो मैं इसको क्यों झेलूं।