त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होगी भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा


गणेश कुमार स्वामी   2023-09-01 08:55:35



सवाई माधोपुर,  सवाई माधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से 2 सितंबर से भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा शुरू होने जा रही है। 18 दिन की इस परिवर्तन यात्रा में 47 विधानसभा क्षेत्र कवर किये जायेंगे। यह यात्रा लगभग 1854 किलोमीटर का सफर तय करते हुए अंतिम दिन जयपुर पहुंचेगी।

सवाई माधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से दो सितंबर से शुरू होने वाली भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा को लेकर आज यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी द्वारा रणथंभौर रोड स्थित होटल अनुराग में प्रेस वार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान में निकाली जाने वाली चार परिवर्तन यात्राओं में से पहली परिवर्तन यात्रा रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि 2 सितंबर को यात्रा शुरू करने से पहले त्रिनेत्र गणेश मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की जायेगी। प्रेस वार्ता में यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी, सहसंयोजक जितेंद्र गोठवाल सहित भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहे।

गणेश पूजन के साथ ही यात्रा शुरू होगी 

गणेश पूजन के साथ ही यात्रा शुरू हो जायेगी। लेकिन परिवर्तन यात्रा के रथ को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा सवाई माधोपुर के दशहरा मैदान से हरीझंडी दिखाई जायेगी। दशहरा मैदान में आयोजित होने वाली जनसभा को जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ द्वारा संबोधित किया जायेगा।