नारकोटिक्स ब्यूरो ने 30 लाख की अफीम पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार


गणेश कुमार स्वामी   2024-04-16 04:26:31



प्रतापगढ़ से अफीम लेकर निंबाहेड़ा सप्लाई करने आ रहा बाइक सवार रास्ते में चित्तौड़गढ़ के छोटी सादड़ी मार्ग पर नारकोटिक्स ब्यूरो के हत्थे चढ़ गया। उसके कब्जे से 11 किलो 150 ग्राम अफीम जब्त की गई, जिसकी ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई गई है।

केंद्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की चित्तौड़गढ़ शाखा के निवारक एवं आसूचना प्रकोष्ठ (सीबीएन)के अधीक्षक सी प्रसाद ने बताया, कि मुखबिर की सूचना थी कि एक व्यक्ति अफीम लेकर प्रतापगढ़ से निंबाहेड़ा की ओर जा रहा है। उसके बताए हुलिए और बाइक नंबर को आधार बनाते हुए सादा वर्दी में नारकोटिक्स की टीम ने नरसिंहगढ़ बस स्टॉप पर कैंप लगाया। सिविल ड्रेस में तैनात टीम ने जैसे ही इस नंबर की बाइक आते देखी तो उसे रोका। यह देखकर वह घबरा गया और भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रतापगढ़ निवासी निरंजन(41) पुत्र वरदी चंद गायरी बताया। बाइक की टंकी पर एक कट्टा था, जिसे खोलने पर पांच थैलियां पाई गई, जिनमे अफीम भरी थी।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया, कि वह प्रतापगढ़ से अफीम लेकर निंबाहेड़ा सप्लाई करने जा रहा था। उसके पास पाई गई बाइक भी एमपी पासिंग है। आरोपी यह अफीम कहां से लाया और निंबाहेड़ा में कहां पर सप्लाई दी जानी थी? इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। इस पूरे मामले में कोई बड़ा रैकेट भी शामिल हो सकता है। ऐसे में उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।