सेंट मैरी चर्च में लगी भीषण आग, छत और फर्नीचर जलकर हुआ खाक, 24 घंटों में आग लगने की दूसरी बड़ी घटना


गणेश कुमार स्वामी   2024-04-14 09:46:32



अजमेर शहर के बिमला मार्केट की तीन मंजिला इमारत में लगी आग अभी पूरी तरह बुझी भी नहीं थी कि आज पाल बिछला के बरसों पुराने सेंट मैरी चर्च में अचानक से आग लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने के प्रयास किए लेकिन तब तक चर्च की छत और फर्नीचर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

बिमला मार्केट में लगी आग 29 घंटे की मशक्कत के बाद बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड ने राहत की सांस ली ही थी कि शहर के बरसों पुराने सेंट मैरी चर्च में आग लग गई। जिसे बुझाने में भी फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी और लगातार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए चर्च में आती रहीं।

मामले की जानकारी देते हुए बिपिन बेंसिल ने बताया, कि शहर के सबसे पुराने चर्च में से एक पाल बिछला स्थित सेंट मैरी चर्च में आग की सूचना मिली, जब वे मौके पर पहुंचे तो चर्च के अंदर से आग की लपटें उठ रही थीं। चर्च में वाटर प्रूफिंग का काम चल रहा था। आग की सूचना पर अलवर गेट थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास किए। लेकिन लकड़ी का फर्नीचर और लकड़ी की छत होने के कारण आग ने चर्च को अपनी चपेट में ले लिया और चर्च में रखा फर्नीचर और छत पूरी तरह जलकर राख हो गए। 

फायर ब्रिगेड के अधिकारी गौरव तंवर ने बताया, कि उन्हें कंट्रोल रूम पर पाल बिछला स्थित चर्च में आग लगने की सूचना मिली, जिस पर उन्होंने बिमला मार्केट से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर रवाना किया और आग बुझाने का प्रयास किया। गौरव तंवर ने बताया कि चर्च में वाटर प्रूफिंग का काम चल रहा था, जिसमें गैस की चिंगारी से केमिकल ने आग पकड़ ली देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फर्नीचर व छत जलकर राख हो गए। आग के समय चर्च में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बीते  24 घंटे में शहर में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है।