श्रीनगर में करीब तीन दशक बाद खुले आनंदेश्वर भैरव मंदिर के कपाट, साल 1990 में लग गया था ताला


गणेश कुमार स्वामी   2024-01-08 11:22:53



आतंकवाद के चरम दौर में घाटी में जो मंदिर बंद हो चुके थे। उनके ताले फिर से खुलने का क्रम जारी है। शनिवार को श्रीनगर के लालचौक से सटे मैसुमा में स्थित आनंदेश्वर भैरव मंदिर के कपाट तीन दशक से अधिक समय बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। मंदिर खुलने के बाद यहां विशेष पूजा और हवन किया गया।

आतंकवाद के कारण वर्ष 1990 में श्रद्धालुओं के लिए कर दिया था बंद 

मंदिर में हवन भी हुआ। इसमें सैकड़ों स्थानीय श्रद्धालु और घाटी घूमने आए पर्यटक भी शामिल रहे। सबने प्रदेश की शांति व उन्नति के लिए प्रार्थणा की। इस मंदिर को घाटी में आतंकवाद के कारण वर्ष 1990 में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया था। अनुच्छेद 370 हटने के बाद से धीरी-धीरे बंद पड़े मंदिर खोले जाने लगे हैं।

आनंदेश्वर भैरव मंदिर को भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। शहर के बीचो-बीच स्थित होने के चलते 1990 से पूर्व बाकी मंदिरों की तरह इस मंदिर में भी चहल-पहल रहती थी। मैसुमा से क्षेत्र बसंतबाग, गंपतयार, हब्बाकदल तथा जेनदार मोहल्ला में स्थानीय हिंदू इसी मंदिर में पूजापाठ के लिए आते थे।

लगातार 33 सालों तक मंदिरों में पसरा रहा सन्नाटा 

वर्ष 1990 में आतंकवाद के बीच स्थानीय हिंदुओं के घाटी से पलायन के साथ ही यहां अधिकांश मंदिरों पर ताले लटक गए। लगातार 33 वर्ष तक मंदिरों में सन्नाटा पसरा रहा। स्थापना दिवस के दिन मंदिर खोला गया। आनंदेश्वर भैरव ट्रस्ट के एक अधिकारी हीरालाल कौल ने कहा कि इस मंदिर का शनिवार को स्थापन दिवस था।

इसी शुभ दिन पर मंदिर के कपाट फिर से खोल दिए। इसलिए बहुत खुशी हो रही है। मंदिर श्रद्धालुओं से फिर आबाद हो गया। विशेष पूजापाठ और हवन किया गया। मंदिर सही हालत में है, लेकिन इतने लंबे समय तक बंद रहने के चलते इसकी दीवारों में सीलन हो गई है।

वर्ष 2014 की विनाशकारी बाढ़ के चलते भी मंदिर में पानी भरने से इसकी दीवारों पर चढ़ा रंग-रोगन खराब हो गया है। बीच-बीच में स्थानीय लोग हिंदू मंदिर में जाकर इसकी साफ-सफाई किया करते थे। लेकिन अब औपचारिक तौर पर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए हैं। मंदिर में जरूरी मरम्मत का काम भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। दिल्ली से आए राजकुमार ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि कई वर्षों बाद खुले मंदिर में वह भी मौजूद था।

370 हटने के बाद अब तक 50 से अधिक मंदिर फिर खुले

370 हटने के बाद अब तक 50 से अधिक मंदिर फिर खोले गए। बता दें कि वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से अब तक घाटी में तीन दशक से बंद 50 से अधिक छोटे-बड़े मंदिरों को फिर से खोल दिया गया है। आतंकवाद के चलते कई दशक तक बंद रहे इन मंदिरों को जरूरी मरम्मत के बाद इन्हें श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। इससे घाटी में रहने वाले हिंदू परिवारों में खुशी की लहर है।