13 फ्लॉप फिल्मों के बाद सनी देओल का बॉक्स ऑफिस पर गदर


गणेश कुमार स्वामी   2023-08-15 06:03:28



साल की पहली छमाही के पहले महीने में अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान की सुनामी के बाद साल की दूसरी छमाही भी हिंदी सिनेमा के लिए शानदार दिख रही है। अभिनेता सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने रिलीज के पहले तीन दिन में ही 135.18 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करते हुए न सिर्फ सनी देओल का करियर पटरी पर ला दिया है बल्कि इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म गदर 3 का रास्ता भी मजबूत कर दिया है। फिल्म का कलेक्शन स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त की छुट्टी के दिन नई ऊंचाइयां छूने की पूरी उम्मीद है। उम्मीद से ज्यादा कमाई की खुशी सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा अभिनीत फिल्म गदर 2 ने रिलीज के पहले ही दिन 11 अगस्त को 40.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर ये फिल्म बनाने वालों की उम्मीदों से कहीं अधिक कारोबार किया। फिल्म की ओपनिंग के आंकड़े आते ही फिल्म के सितारे घरों से बाहर निकले और मुंबई के तमाम सिनेमाघरों में जाकर दर्शकों का आभार जताया। ये पहली फिल्म रही जिसका प्रीमियर फिल्म की सिनेमाघरों में रिलीज के दिन किया गया। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 43.08 करोड़ रुपये और रविवार को 52 करोड़ रुपये रहा। 10 साल बाद आया जश्न का मौका बीते 10 साल में सनी देओल की सबसे तगड़ी ओपनिंग साल 2016 में फिल्म घायल वंस अगेन की लगी थी, तब भी दर्शकों को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं क्योंकि ये फिल्म सनी देओल की हिट फिल्म घायल की सीक्वल के रूप में प्रचारित की गई थी। पहले दिन 7.20 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने के बावजूद ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। हालांकि इससे पहले साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म यमला पगला दीवाना को ओपनिंग 7.95 करोड़ रुपये रही थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर संतोषजनक कारोबार भी किया था। लगातार एक दर्जन फ्लॉप फिल्में 5 अगस्त 1983 को रिलीज फिल्म बेताब से अपना करियर शुरू करने वाले सनी देओल की बीते 10 साल में कुल 13 फिल्में रिलीज हुई हैं और ये सारी की सारी फिल्में लाइन से फ्लॉप रही हैं। इन फिल्मों में शामिल हैं, यमला पगला दीवाना 2, सिंह साब द ग्रेट, महाभारत, ढिश्कियाउं, आई लव एनवाई, घायल वंस अगेन, पोस्टर बॉयज, यमला पगला दीवाना फिर से, मोहल्ला अस्सी, भैयाजी सुपरहिट, ब्लैंक, पल पल दिल के पास और चुप।