रोहित शर्मा के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, भारत ने आठ विकेट से मारा कोटला का मैदान


गणेश कुमार स्वामी   2023-10-12 11:37:07



कप्तान रोहित शर्मा के ऐतिहासिक 31वें वनडे शतक के बूते भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान पर एकतरफा जीत दर्ज की। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद यह भारत की लगातार दूसरी जीत थी। 1.50 नेट रनरेट के साथ भारत अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ चुका है। न्यूजीलैंड 1.9 नेट रनरेट के साथ पहली पोजिशन पर है। अरुण जेटली स्टेडियम में आठ विकेट की यह विशाल जीत पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले बड़े मुकाबले से पहले आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करेगी। 

मुकाबले में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 272/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारत ने 35वें ओवर में विराट कोहली के विनिंग चौके के साथ दो विकेट खोकर मैदान मार लिया। प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा ने 84 गेंद में 131 रन की रिकॉर्ड्स से भरी पारी खेली। विराट कोहली 56 गेंद में 56 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रेयस अय्यर ने 23 गेंद में 25 रन की नाबाद पारी खेली। ईशान किशन 47 गेंद में 47 रन बनाकर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी की 80 रन की पारी के दम पर अफगानिस्तान ने अपने आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप का दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया था। शाहिदी ने 85 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाने के साथ चौथे विकेट के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई के साथ चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। ओमरजई ने 62 रन (69 गेंद) की पारी में दो चौके और चार छक्के जडे़। 

जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी धारदार गेंदबाजी से प्रभावित करते हुए 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट लिये। हार्दिक पंड्या ने दो जबकि कुलदीप यादव और शारदुल ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाये। मोहम्मद सिराज ने नौ ओवर में बिना किसी सफलता के 76 रन लुटाए। दूसरे छोर से शानदार गेंदबाजी कर रहे बुमराह ने जादरान को विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया।