भारत ने हॉकी में 9 साल बाद जीता गोल्ड, पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई


गणेश कुमार स्वामी   2023-10-07 08:21:44



चीन के हांगझाऊ में खेले जा रहे एशियाई खेलों के 13वें दिन शुक्रवार को भारत ने इतिहास रच दिया है।  भारत को 101 मेडल मिलना निश्चित हो गया है। हॉकी टीम के स्वर्ण के साथ ही फिलहाल भारत के 95 पदक हो गए हैं और धीरे-धीरे दल पदकों के शतक की ओर बढ़ रहा है। हॉकी में भारत ने जापान को फाइनल मुकाबले में 5-1 से हराकर 9 साल बाद गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कुल मिलाकर अभी तक आर्चरी में तीन, कबड्डी में दो, बैडमिंटन में एक, क्रिकेट में एक पदक पक्का है।

भारतीय पहलवान अमन ने पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में चीन के मिंगु लियू को 11-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। अमन ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर चीन के मिंगु लियू को हराया है। महिलाओं की फ्रीस्टाइल 76 किग्रा कुश्ती में भारत की किरण ने थाईलैंड की अरिउंजरगल गनबत को 6-3 से हराकर कांस्य पदक जीता है। सोनम ने महिलाओं के फ्रीस्टाइल 62 किग्रा मैच में चीन की जिया लॉन्ग को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। भारत के अतामु, धीरज और तुषार की पुरुष रिकर्व टीम के फाइनल में हारे और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा। सेपक टकरा में भारतीय टीम को कांस्य पदक मिला है। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 61-14 से हरा दिया। भारत के एचएस प्रणय एशियाई खेलों की पुरुष एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में चीन के ली शीफेंग से हारे, कांस्य पदक मिला।

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। भारत ने वियतनाम के खिलाफ पहला सेट 56-52 के स्कोर के साथ 2-0 की बढ़त ली। कांस्य पदक मुकाबले में भारतीयों ने शानदार शुरुआत की भारतीय महिला कबड्डी टीम ने एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में नेपाल को 61-17 से हराकर कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है। भारत की अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर अब महिला रिकर्व टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

पदक तालिका में प्रमुख स्थान (दस देश) -