एशियन गेम्स में पलक गुलिया का गोल्ड पर निशाना, भारत चौथे स्थान पर


गणेश कुमार स्वामी   2023-09-30 09:25:06



चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 में अभी भारत को कई और मेडल मिलने की उम्मीद है। आज दिन की शुरुआत जीत के साथ हुई है। अभी तक भारत 8 गोल्ड के साथ 31 मेडल अपने नाम कर चुका है। एश‍ियन गेम्स में भारत ने शूटिंग कैटेगरी में अब तक का शानदार प्रदर्शन किया है। 10 मीटर एयर पिस्टल में महिला तिकड़ी ने सिल्वर मेडल भारत को दिला दिया है। वहीं, भारत 3P राइफल पुरुष टीम ने 50 मीटर शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा 10 मीटर पिस्टल इंडीविजुअल में पलक गुलिया ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

ईशा सिंह, दिव्या थडिगोल और पलक के प्रदर्शन की बदौलत भारत की झोली में मेडल आकर गिरा है। भारतीय टीम ने 1731 प्वाइंट्स हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है। छठे दिन 20 किमी रेस वॉक फाइनल में संदीप कुमार और विकास सिंह ने भी अच्छी परफॉर्मेंस दिखाई। छठे दिन पुरुषों की डबल्स टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भी होना है। जिसके ऊपर दर्शकों की खास नजर रहेगी।

पीवी सिंधु ने भारत को किया निराश

बैडमिंटन में भारत को पीवी सिंधु से मेडल की उम्मीद थी। जिनका मुकाबला थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से हुआ। लेकिन यहां देश को निराशा हाथ लगी। पीवी सिंधु को हार का मुंह देखना पड़ा। वे थाईलैंड की चोचुवोंग से तीनों सेट में हार गईं। 21-14, 15-21, 14-21 के परिणाम के बाद भारत अब थाईलैंड से क्वार्टरफाइनल में 0-1 से पीछे हो गया है।