शूटिंग टीम ने भारत को दिलाया गोल्ड, भारत के खाते में अब 16 मेडल


गणेश कुमार स्वामी   2023-09-28 06:33:28



भारतीय परचम को बुलंदियों पर लहराते हुए मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा। भारत के लिए यह चौथा गोल्ड मैडल है। भारत की महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम ने 1759 के स्कोर के साथ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता। मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। चीन ने रजत पदक जीता जबकि दक्षिण कोरिया को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। एक अन्य स्पर्धा में, भारत की महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3-पोजीशन टीम ने 1764 के कुल स्कोर के साथ रजत पदक अर्जित किया।चीन ने स्वर्ण पदक जीता, और दक्षिण कोरिया ने कांस्य पदक जीता। सिफ्त कौर समरा ने 594 के स्कोर के साथ क्वालीफाइंग में नया एशियाई रिकॉर्ड बनाया।

एशियन  गेम्स 2023 में आज यानी 27 सितंबर को भारतीय दल भारत के लिए और भी मैडल हासिल करने की कोशिश करेंगे। आज एथलीट स्पर्धा में कई फाइनल होने वाले हैं जिसमें भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 

बता दें कि 2023 एशियाई खेलों में आज घुड़सवारी, निशानेबाजी, तलवारबाजी, वुशु, स्क्वाश, साइकिलिंग, हॉकी, ईस्पोर्ट्स, जिम्नास्टिक, बॉक्सिंग, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, तैराकी, शतरंज और टेनिस में भारतीय दल मैदान पर होंगे। उम्मीद है कि भारतीय दल आज और भी मैडल भारत के लिए पक्का करेंगे। अब तक भारत के खाते में 16 मैडल हैं। जिसमें 4 गोल्ड मैडल हैं। 

अब तक जीते गए मैडल :-

गोल्ड मेडल

ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड मेडल

महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड मेडल

घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड  मेडल

मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड मेडल

सिल्वर मेडल

मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर मेडल

अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर मेडल

मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर मेडल

नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर मेडल

सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल 

ब्रॉन्ज मेडल

बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल

रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल

आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल

परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल

अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल

इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): ब्रॉन्ज मेडल